बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को जैन समाज ने भगवान महावीर अंतरास्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया।

जिन्होंने अपनी राजनैतिक जीवन में भगवान महावीर के पाँचो कल्याणकों से सुशोभित बिहार की पावन धरती में उनके सिद्धांतो को सम्पूर्ण राज्य में प्रसारित करते हुए व्यसन मुक्त बिहार बनाने हेतु शराबबंदी , दहेजप्रथा उन्मूलन , बाल विवाह निषेध , नारी सशक्तिकरण , स्वच्छता आदि अनेक अहिंसक योजनाओं को प्रारंभ व भगवान महावीर के संदेशो को अमल करके अभूतपूर्व लोक कल्याण का अनुकरणीय कार्य किया है।
अतः ऐसे महान कार्य करने वाले बिहार राज्य के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को यह पुरस्कार धनतेरस एवं भगवान महावीर के 2544 वां निर्वाणोत्सव के शुभ दिन 5 नवम्बर 2018 को प्रदान किया गया।
इस मौके पर श्री बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के पदाधिकारीगण व सदस्यगण एवं भारतवर्ष का सम्पूर्ण जैन समाज अत्यंत हर्ष एवं गौरव का अनुभव कर रहा है।
।। @प्रवीण जैन (पटना) की रिपोर्ट।।