दुबई के ज्वैलरी शॉप में सोना खरीदने पुहँची राखी सावंत

राखी सावंत ने पहले भी शादी के लिए स्वयंवर का नाटक रचकर कभी सुर्खियाँ बटोरी थी| लेकिन एक बार फिर से हाल ही में अपनी शादी का ऐलान फिर किया है। राखी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का कार्ड शेयर करते हुए बताया कि वह यू-ट्यूबर दीपक कलाल के साथ शादी करने वाली है।

कार्ड पर दी गई जानकारी के अनुसार, राखी और दीपक की शादी 31 दिसम्बर को लॉस एंजेलिस में होगी।
इससे पहले राखी इन दिनों शादी की शॉपिंग के लिए विदेश दुबई में हैं। राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किए हैं, जिसमें वह ज्वैलरी की शॉपिंग कर रही हैं। इससे पहले खबर थी कि राखी सावंत अपनी शादी को लेकर एक दिसम्बर को मुम्बई में मीडिया को जानकारी देने वाली थीं। वीडियो मे राखी महंगी-महंगी ज्वैलरी ट्राइ कर रही हैं, लेकिन कह रही है, मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि मैं ऐसी ज्वैलरी को खरीद सकूँ|

सूत्रों के मुताबिक खबरें तो यह भी हैं कि कहीं शादी की यह खबर भी राखी सावंत का एक पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं हैं क्योंकि इससे पहले भी राखी ने कई तरह के अलग-अलग कारनामें जगजाहिर किये हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। ऐसे में राखी की शादी की बात पर तब तक यकीन करना मुश्किल हैं जब तक इस महानायिका अभिनेत्री की शादी हो नहीं जाती है|
ऐसा लगता है कि राखी ने सोशल मीडिया पर शॉपिंग की जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उसमें वह ज्वैलरी शॉप में ज्वैलरी का प्रचार करती दिख रही हैं।