अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज वॉकर बुश का निधन
नई दिल्ली -: 1 दिसम्बर!! अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज वॉकर बुश का 94 साल की उम्र में निधन एक दिसम्बर हो गया है | जॉर्ज वॉकर बुश अमेरिक के 43वें राष्ट्रपति थे, लेकिन अब वह दुनियाँ में नहीं रहे। जॉर्ज वॉकर बुश का जन्म 6 जुलाई 1946 में न्यू हेवन कनाटीकट में हुआ था। 20 जनवरी 2001 को उन्होंने राष्ट्रपति का पदभार संभाला था। जॉर्ज बुश को वर्ष 2004 में राष्ट्रपति के चुनाव में एक बार फिर से 4 वर्षों के लिए चुना गया था। लेकिन 20 जनवरी 2009 को उन्होंने डैमोक्रेटिक पार्टी के नव निर्वाचित बराक ओबामा को राष्ट्रपति का पदभार सौंप दिया था। आपको बता दें कि राजनीति में आने से पहले जॉर्ज वॉकर बुश एक बिजनेसमैन थे। तेल और गैस के उत्पादन करने वाली कई कंपनियों से वे जुड़े रहे थे। साल 1989 से लेकर 1998 तक वह टेक्सस रेंजर्स बेसबॉल क्लब के सह मालिकों में से एक थे।
जॉर्ज वॉकर बुश वर्ष 1995 से लेकर 2000 तक टेक्सस राज्य के राज्यपाल भी रह चुके थे। उनके फैमिली के सभी सदस्य राजनीति से जुड़े हुए थे। जॉर्ज वॉकर बुश के पिता जॉर्ज हर्बट वॉकर बुश खुद अमेरिका के राष्ट्रपति रहे चुके थे और बड़े भाई जेब बुश फ्लोरिडा राज्यपाल थे।
सूत्रों के मुताबिक 17 अप्रैल 2018 को अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला राष्ट्रपति और जॉर्ज वॉकर बुश की माँ बारबरा पियर्स बुश ने अंतिम सांस ली थी|