जिन लोगों के पैर की दूसरी ऊँगली है बड़ी
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार मनुष्य के सर से लेकर पाँव तक अनेक प्रकार के लक्षण पाये जाते हैं। उस शास्त्र में यह भी लिखा है कि अगर आपके पैर के अँगूठे की दूसरी अँगुली बड़ी है तो आपका स्वभाव किस प्रकार का होगा।
स्वभाव :-
पुरूष देखने में भले ही थोड़े काले होंगे लेकिन एक अलग ही अट्रैक्शन होगा जो लोगों को अपनी ओर खिंचेगा।
स्त्री अपने पति से प्यार तो करती होगी लेकिन झगड़े के मामले में पुरूष से 10 गुना अधिक खतरनाक होगीं
पुरूष -स्त्री पर्याय के दोनों लोगों में गुस्सा तो कूट-कूट कर भरा होगा लेकिन दिल में किसी एक व्यक्ति के लिए बहुत ही ज्यादा प्यार होगा। अक्सर बहुत ही जज़्बाती होंगे तथा हर चाहने वाले को बहुत प्यार भी करते हैं।