1 जनवरी 2019 से काम नहीं करेंगे बैक के एटीएम कार्ड
नई दिल्ली- 26 नवम्बर!! नववर्ष यानी 1 जनवरी 2019 से बैंक से जुड़े ग्राहकों का एटीएम कार्ड काम करना बंद कर सकता है ऐसी खबर रिजर्व बैंक के हवाले से सुनने को मिल रही है कि आरबीआई के निर्देशानुसार सरकारी और प्राइवेट सेक्टर बैंक के सभी मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड 31 दिसंबर 2018 के बाद अमान्य हो जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में बैंक द्वारा ग्राहकों दिये गये दो तरह के एटीएम कार्ड मौजूद हैं। जिसमें पहला मैग्नेटिक स्ट्राइप वाला कार्ड है वहीं दूसरा चिप वाला कार्ड है! जिसमें से अब मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले कार्ड को चिप वाले कार्ड से रिप्लेस कर दिया गया है । यह कदम आरबीआई ने एटीएम-डेबिट व क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स को सुरक्षित रखने के लिए उठाया है।
रिजर्व बैंक के मुताबिक मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड अब पुरानी टेक्नोलॉजी हो चुकी है। अब ऐसा कार्ड बनाना भी बंद कर दिया गया है क्योंकि यह कार्ड पूरी तरह सुरक्षित ही थे। लेकिन कार्ड की और सुरक्षा बढ़ाने की वजह से पुराने कार्ड़ो को अब बंद कर दिया गया है। इनकी जगह EMV चिप कार्ड को तैयार किया गया है। सभी पुराने कार्ड को नए चिप कार्ड से बदला जाएगा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2016 में सभी बैंकों को आदेश दे दिया था कि ग्राहकों के साधारण मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड को चिप वाले कार्ड से रिप्लेस किया जाए, इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर 2018 तय की गई है। यही वजह है कि बैंक अब सिर्फ चिप वाले एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड जारी कर रहे हैं। ग्राहकों को इस बात की सूचना दी गई है कि पुराने कार्ड को रिप्लेस कर लें।
यदि आप किसी भी बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरुरी है कि जल्द ही अपना कार्ड बदल लें, क्योंकि बैंक मैग्नेटिक स्ट्राइप एटीएम को ब्लॉक कर रहा है। बैंक अपने ग्राहकों के लिए पुराने मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड को चिप वाले कार्ड से रिप्लेस करने का नोटिफिकेशन भी जारी कर चुका है। बता दें कि चिप वाले कार्ड के लिए कोई अलग से चार्ज नहीं ले रहे हैं। इस कार्ड का तभी ब्लॉक किया जाएगा जब उसकी एक्सपायरी डेट आने वाली हो।