बिगबॉस सीजन 12 में हार कर भी 20 लाख से जीते दीपक ठाकुर, विनर बनी दीपिका कक्कड़
मुम्बई। 30 दिसम्बर!! दीपिका कक्कड़ बिग बॉस-12 की विनर बन गईं जबकि दीपक ठाकुर कुछ कम नहीं रहे उन्होंने 20 लाख लेकर विनर रेस को विदा कर दिया| रविवार रात हुए इस रिएलिटी शो के फिनाले में दीपिका कक्कड़ को विजेता घोषित किया गया। दीपिका को 30 लाख की प्राइज मनी मिली है । शो के होस्ट सलमान खान थे।
टॉप-5 में 32 साल की दीपिका का मुकाबला श्रीसंत, रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर और करणवीर बोहरा से था। सबसे पहले करणवीर बोहरा बाहर हुए। उनके बाद हरियाणा के रोमिल चौधरी एलिमिनेट हुए। टॉप-3 में दीपिका, दीपक और श्रीसंत थे। बिहार के लाल दीपक ठाकुर मनी बैग लेकर फिनाले की रेस से बाहर हो गए थे लेकिन वह भी “हार कर भी जीत” है |