नई दिल्ली -:1फरवरी!! देश में मध्यम स्तर का जीवन यापन करने वाली जनता को मोदी सरकार ने 2019-2020 के बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है, जिसकी प्रंशसा सम्पूर्ण देश में हो रही है। इस बजट के अन्तर्गत 5 लाख तक की सालाना इनकम करने वाले व्यक्ति पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। गतवर्षों में यह सीमा 2.5 लाख रुपये थी। सरकार का दावा है कि टैक्स देने वाले 3 करोड़ लोगों को इस फैसले का फायदा मिलेगा।
बात एफडी की करें तो एफडी के 40 हजार रुपये तक के ब्याज पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। अब तक केवल 10 हजार रुपये का ब्याज टैक्स मुक्त था।
इस बजट में मोदी सरकार ने गोवंश पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया है| वित्त मंत्री ने बजट में गोवंश को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि गायों की रक्षा के लिए सरकार पीछे नहीं हटेगी। जल्द ही, गायों के लिए राष्ट्रीय कामधेनु योजना लाई जाएगी। इसके अन्तर्गत गायों की रक्षा की जाएगी। वहीं, पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कर्ज के ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा भी की गई है।
भरत जी के भारत देश में अन्नदाता के रूप में पहचाने जाने वाले किसानों के लिए बहुत बड़ा एेलान हुआ है जिसके अन्तर्गत 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों को सालाना 6 हजार की नकद सहायता दी जायेगी, जिसका पैसा सीधे किसानों के खातों में जायेगा| जिसका फायदा देश के 12 करोड़ किसानों को मिलेगा यह 2,000 रुपये की 3 इंस्टालमेंट में दिया जायेगा| इस योजना पर सालाना 75 हजार करोड़ रुपये का खर्च, केंद्र सरकार पूरा करेगी|
देश की प्रसन्नचित्त जनता- जनार्दन का बजट को लेकर कहना है कि यह देश के इतिहास में प्रथम बजट है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने “सबका साथ सबका विकास” वाले संदेश को बजट के माध्यम से पूर्णता तक पहुँचाया है|