सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से वायरल यह पोस्ट जैन समाज के उन धन्नासेठों और धर्मात्माओं की हकीकत जगजाहिर कर रही है जो देश के अन्य समुदायों के समक्ष अहिंसा ,करूणा, दया और अनावश्यक धर्म प्रभावना दर्शाने के लिए धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से जैनसमाज के लाखों रूपये विज्ञापनों में पोस्टर बाजी, धर्मात्माओं के जन्मदिवस और अनावश्यक मठ-मन्दिर निर्माण इत्यादि के लिए बर्बाद कर देते हैं लेकिन मुसीबत के समय अपने साधर्मी बन्धुओं की सहायता-सहयोग के लिए हिचकिचाते हैं|
सर्वप्रथम वायरल पोस्ट के क्षेत्रीय धन्नासेठों और वहाँ की समाज के माँ-बाप कही जाने वाली सामाजिक संस्थाओं पर सबालिया प्रश्न उठता है👉कि क्या इस तरह के पीड़ित साधर्मी का गुप्त सहयोग करने में उन धन्नासेठों, धर्मात्माओं और स्थानीय धार्मिक संस्थाओं की नाम प्रसिद्धि नहीं होती है?.👉क्या इसी लिए एक पीड़ित साधर्मी परिवार को सोशल-मीडिया के माध्यम से देश -विदेश में सहायता के लिए फरियादी बनना पड़ रहा है?👉 क्या यही अहिंसामयी जैनधर्म का मूलमंत्र है जिसके लिए धर्मात्मा भी कहते-कहते नहीं थकते कि👉”दया धर्म का मूल”है! लेकिन कुछ मूढ़ों को तो धार्मिक मंच पर तिलक, माला और नाम प्रसिद्धि में ही मोक्ष दिखता है|
धार्मिक कार्यक्रमों के लिए चंदा जुटानें वाले और चंदा देने वाले सभी साधर्मी बन्धुओं के साथ -साथ👇👇
धार्मिक मंचों पर👉”चंचला लक्ष्मी के सदुपयोग” की डुगडुगी बजाकर समाज का पैसा खींचने वाले धर्मात्माओं को भी “वायरल पोस्ट” पर ध्यान देना चाहिए|
आज जैनसमाज के लिए विचारणीय विषय है कि सोशल-मीडिया के माध्यम से पीड़ित गरीब की यह फरियाद देश विदेश में लम्बी-लम्बी डींगे (बातें) मारने वाले धन्नासेठों और धार्मिक संस्थाओं की कठोरता का परिचय जगजाहिर कर रही है|👉कटु वचनों हेतु क्षमायाचना-पी.एम.जैन “दिल्ली”|
*गरीब की फरियाद*
मैं निधि जैन, मेरे पति अजय कुमार जैन पुत्र शैलेन्द्र जैन फिरोजाबाद उ.प्र . महावीर नगर गली नं 5 मिश्रा जी के मकान में 4500 रू किराए से रहते हैं। परिवार में मैं मेरे पतिदेव, सांस,ससुर,मेरा बालक दो साल का देवर है।एक देवर ब्रह्मचारी जी है।मेरे पति का 5 माह पहले एक्सीडेंट में भयंकर चोट लगने के कारण डॉक्टर ने इलाज में 10 लाख रुपये का खर्चा व 3 साल का समय बताया था। अब तक 5 लाख रुपये खर्च हो गए हैं। अभी ऑपेरशन में 1.5 लाख खर्चे की वजह से ऑपेरशन नहीं हो पा रहा है । बाद में भी रुपये खर्च होते रहेंगे।
कृपया सभी लोग जैन मरीज की सहायता करें। एवं इस मैसेज को आगे शेयर करें।
मुझे थोड़ी आर्थिक सहायता की सख्त आवश्यकता है ।मैं मेरा परिवार सच्चे, देव ,शास्त्र गुरू को ही मानता है ।तथा किसी प्रकार का व्यसन नहीं है । कुदेवादिक को नहीं मानते और फोटो मूर्त्ति आदि भी नहीं रखते । मुझे अधिक से अधिक कुछ रू की सहायता करने का कष्ट करना जी । परिवार आपका आभारी रहेगा । सहायता की अपेक्षा के साथ …..जय जिनेंद्र