नई दिल्ली -: पुलवामा में जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद अभी पूरे देश के आँखों के आँसू रूके नहीं है, जिसके चलते देश-विदेशों में प्रत्येक व्यक्ति पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को खत्म करने की बात कर रहा है। देश का प्रत्येक नागरिक भारत सरकार से इस शर्मनाक आतंकी हमले के आकाओं को उनके ही घर में घुसकर मारने की गुहार लगा रहा है! वहीं, पंजाब में काँग्रेसी मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इस घटना पर ऐसा बयान दिया है कि प्रत्येक हिंदुस्तानी का गुस्सा और बढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक ठोकों ताली, ठोकों ताली, तकिया कलाम वाले नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद अब उनको ‘द कपिल शर्मा’ कॉमेडी शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। चैनल ने उन्हें रिजाइन करने के लिए कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आने वाले दो कॉमेडी शो की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने देश के जवानों पर हुए हमले की इस पूरी घटना को लेकर अभी भी पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि👉आतंक का कोई देश और धर्म नहीं होता और ना ही जाति होती है। कुछ चंद लोगों की वजह से पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। यह कायरता भरी हरकत थी और मैं इसका विरोध करता हूँ लेकिन यह घटना निंदनीय है। जिन्होंने भी ऐसा किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए।”
सिद्धू के इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया सहित उनकी देश विदेश में सब जगह जमकर आलोचना होने लगी और पता चला है कि उन्हें सोनी टीवी चैनल के कपिल शर्मा शो से निकाला जा चुका है