भारत के वीर जवानों पर पाक द्वारा किये गये आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के हमदर्द बनने वाले चीन को भारतीय व्यापारियों ने जबर्दस्त तरीके से झटका दिया है| आज देश का व्यापारी वर्ग अपने लाभ हानि की चिंता छोड़कर देश और सेना के साथ खड़ा नजर आ रहा है| सोशल मीडिया पर वायरल मैसज के अनुसार 18 फरवरी सोमवार को नोएडा के व्यापारियों ने 150 करोड़ रूपये के चाइना के माल का ऑर्डर कैन्सल किया है|
सूत्रों की माने तो सोमवार शाम तक केवल एनसीआर से लगभग 1500 करोड़ रूपये का ऑड़र कैन्सल हुआ है! अगर चीन की बौखलाहट देखे तो पूरे देश से लगभग 2 अरब डॉलर का ऑर्डर कैन्सल हुआ है ।
जिसके अन्तर्गत चीन की सरकारी एजेंसी सिन्हुआ ने अपने राष्ट्पति से दिल्ली पर लगाम लगाने जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया,अभी तो 2 अरब पर यह हाल है जिस दिन 62 अरब डॉलर बन्द होगा तब क्या होगा|
NSG और मसूद अजहर पर 2 बार वीटो करने वाले चीन को हमारे देश के व्यापारियों ने घुटने के बल पर ला दिया है
देशहित में जनता जब एकजुट होती है तो रिजल्ट निकलता है जो विश्व में देश की ताकत का एहसास कराता है और तभी एक समप्रभुत्व भारत का निर्माण होता है|
गौरतलब है कि अंग्रेजो ने भी भारत में व्यापर करके ही हमें गुलाम बनाया था।तब हम अनपढ़ थे लेकिन आज हम समझदार हैं|👉 स्वदेशी अपनायें और देश बचायें-(न्यूज सोर्स-सोशल मीडिया)