सोनी टीवी वाले, सोनिया गाँधी से ज्यादा समझदार हैं -परेश रावल
पुलवामा में जवानों पर कायराना हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस पार्टी के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के एक बयान के देश में विवाद खड़ा हो गया है |इसी विवाद के तहत बीजेपी सांसद परेश रावल ने ट्वीट कर सिद्धू पर निशाना साधा है! फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल ने अब एक ट्वीट के जरिए सिद्धू और सोनिया गाँधी पर तंज कसा है परेश ने लिखा👉सोनी टीवी वाले सोनिया गाँधी से ज्यादा समझदार हैं👇
जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकवादियों के कायराना हमले पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि👉आप इस हमले का दोष पूरे देश पर नहीं लगा सकते हैं,पूरे देश या किसी एक को इसका दोष देना ठीक नहीं है| बयान के बाद सिद्धू देश में जनता की गुस्से के शिकार हुए| फिल्म सुपर स्टार सलमान खान 👉 द कपिल शर्मा कॉमेडी शो के प्रोड्यूसर हैं जब सलमान खान तक जनता की भावना और की शान की बात उन तक पहुँची तो उन्होंने सोनी टीवी चैनल से बातचीत करके नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया|