आचार्य 108 श्री विभव सागर जी महाराज का ससंघ इंदौर में मंगल आगमन 16 अप्रैल को।


इंदौर:- गणाचार्य, वात्सल्य दिवाकर परम पूज्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज के परम प्रभावी शिष्य श्रमणाचार्य श्री 108 विभवसागर जी महाराज अपने संघस्थ पाँच दिगंबर मुनियों विभास्वर सागर, अर्हन्त सागर, आचार सागर, शुद्धात्म सागर, व सिद्धात्म सागर महाराज के साथ इंदौर में 16अप्रैल को प्रवेश करेंगे।
इंदौर प्रवास संयोजक श्री टी के वैद, प्रतिपाल टोंग्या, सुभाष सेठिया व सामाजिक संसद के प्रदीप कासलीवाल, राजकुमार पाटोदी ने बताया कि संपूर्ण दिगंबर जैन समाज आचार्य संघ की मंगल भव्य आगवानी दिनांक 16 अप्रैल प्रातः 8:00 बजे दिगंबर जैन मंदिर राजमोहल्ला पर करेंगी यहां से आचार्य संघ को जलूस के रूप में संत सदन इतवारिया बाजार ले जाया जाएगा जहां आचार्य श्री महावीर जयंती कार्यक्रम के लिए विराजमान रहेंगे।
आचार्य श्री, इंदौर दिगंबर जैन समाज के गौरवमयी, महावीर जयंती के स्वर्ण रथ चल समारोह में शामिल होंगे।
दिनांक 18 अप्रैल को आचार्य श्री मंगल बिहार गुमाश्ता नगर मांगलिक भवन के लिए होंगा।
गुमास्ता नगर में ही आचार्य श्री ससंघ ग्रीष्मकालीन वाचना करेंगे।
आचार्य श्री विभव सागर जी की मुनि दीक्षा 14 दिसंबर 98 को हुई थी एवं आचार्य पद 31 मार्च 2007 को औरंगाबाद में प्रदान किया गया ।
आचार्य श्री, पठन पाठन, साहित्य सृजन में गहन रुचि रखते हैं और अभी तक आपकी 55 कृतियां प्रकाशित हो चुकी है जो जैन दर्शन की अमूल्य धरोहर है।
यह इंदौर की धर्म प्रभावक जनता का सौभाग्य है कि आचार्य श्री व उनके संघ का सानिध्य मिलने जा रहा है।
आज आचार्य श्री का संघ बेटमा में विराजमान है कल नवादापंथ में आहारचर्या होंगी।👉संजीव जैन “संजीवनी”
