महावीर जयंती पर, महावीर करेंगे पुनः सुसज्जित स्वर्णमय रथ की सवारी। सारथी होगा, विनायका परिवार।


सामाजिक संसद के संरक्षक प्रदीप कासलीवाल, एमके जैन, नवीन जैन गाजियाबाद, अध्यक्ष राज कुमार पाटोदी, मंत्री सुशील पांड्या, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने बताया कि जलूस के लिए नियुक्त सभी संयोजक गणो ने अपनी अपनी तैयारियां भव्यतम तरीके से पूर्ण कर ली है।
इस भव्य रथ यात्रा में दिगम्बराचार्य 108 श्री विभवसागर जी, यतींद्र सागर जी, प्रसन्न ऋषि जी, मुनि श्री प्रशांत सागर जी, निर्वेगसागर जी, विशद सागर जी, प्रतिकसागर जी,विभास्वर सागर जी,अरहंत सागरजी, शुद्धात्म सागर जी,सिद्धात्म सागर जी व क्षुल्लक श्री देवानंद सागर जी क्षुल्लिका 105 श्री कुशल वाणी माताजी का परम पावन सान्निध्य समाज को प्राप्त होगा ।
जलूस दोपहर ठीक 3:07 बजे कांच मंदिर से प्रारंभ होगा। जो इतवारिया बाजार से मल्हारगंज, टोरी कॉर्नर, गौरकुण्ड, खजूरी बाजार, राजवाड़ा, कृष्णपुरा, फ्रूट मार्केट, पी बाय रोड से जवाहर मार्ग होते हुए पुनः कांच मंदिर पर 5:45 पर पहुंचेगा।
जलूस संयोजक अजय पाल टोंग्या, राजेश पंड्या, संजीव गंगवाल, मधुर जैन, धर्मेंद्र पाटनी, प्रिंसिपाल टोंग्या, देवेंद्र सोगानी, ऋषभ पाटनी, नवीन गोधा, है।
जलूस का शुभारंभ नवीन जी जैन गाजियाबाद व विनय बाकलीवाल द्वारा किया जाएगा। इस बार स्वर्णमय रथ के सारथी बनने का सौभाग्य ताराचंद मनोरमा जी विनायका परिवार को प्राप्त होंगा।
जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए विजय जैन कासलीवाल, कुशलराज जैन, प्रमोद पहाड़िया, अंकुर पाटनी, नरेंद्र जैन, विकास रारा को नियुक्त किया गया है। यह सभी जुलूस के दौरान इंदौर के आम व्यक्ति को किसी तरह की असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखेंगे।

समाज के सभी मंदिरों के प्रतिनिधि, सोशल ग्रुप, बालक-बालिका मंडल, महिला मंडल, अपने विशेष प्रस्तुतियों एवं झांकियों के साथ जुलूस में शामिल होंगे। इनको पुरस्कृत करने के लिए तीन निर्णायक मंडल बनाए गए हैं जिनके मंच गोरा कुंड, राजवाडा,और जवाहर मार्ग पर रहेंगे। यहां से निकलने वाली झांकियों को यह निर्णायक मंडल अपने निर्धारित मानकों पर अंक देंगे, अधिकतम अंक पाने वाली झांकियों को क्रमशः पुरस्कृत किया जाएगा।
महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका संगीता काला, प्रीति मोदी व साधना जैन अपनी टीम के साथ महिलाओं और बच्चियों का विशेष ध्यान रखेंगी।
कांच मंदिर पर दिगंबर आचार्य महाराजाओं के प्रवचन के बाद श्री जी का अभिषेक होंगा।
भोजन व्यवस्था व्यवस्था के संयोजक धर्मेंद्र जैन सिनकाम, आनंद जैन विमल झांझरी, मनोज सेठी का कहना था कि जैन परंपरा को अक्षुण्ण रखने एवं समाज जनो के लिए, सूर्यास्त पूर्व वात्सल्य भोज की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल के पास ही इतवारिया बाजार धर्मशाला पर रखी गई है जिससे रात्रि भोजन त्यागी समाज जनों को असुविधा ना हो।
समाज के संजीव जैन संजीवनी ने बताया इस अवसर पर, प्रवक्ता श्री जैनेन्द्र जैन द्वारा समाज जनों को उपाधि अलंकरण पत्रिका जैन टाइम्स का विमोचन भी होगा जो निशुल्क उपलब्ध करवायी जाएगी।
