आचार्य शांतिसागर-राष्ट्रीय विद्वत्संगोष्ठी संपन्न


श्री अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन विद्वत्परिषद् के तत्त्वावधान में श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि प्रबंधकारिणी समिति द्वारा दिनांक 7 मई 2019 अक्षय-तृतीया के पावन दिवस पर द्रोणगिरि में चारित्रचक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागरजी महाराज के मुनिदीक्षा शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर विद्वत्परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ. महेन्द्र कुमार जैन ‘मनुज’-इन्दौर की अध्यक्षता में ‘‘आचार्य शान्तिसागर राष्ट्रीय विद्वत् संगोष्ठी’’ आयोजित की गई । मुख्य अतिथि क्षेत्र-समिति के अध्यक्ष श्री कपूरचन्द्र जैन घुवारा पूर्व मंत्री-मध्यप्रदेश सरकार तथा स्वागताध्यक्ष क्षेत्र-समिति के महामंत्री श्री भागचन्द्र जैन (पीली दुकान) थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में पं. देवेश जैन के मंगलाचरण के साथ मंचासीन अतिथियों द्वारा चारित्रचक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज के चित्र का अनावरण व दीप-प्रज्ज्वलन किया गया। स्वागताध्यक्ष के स्वागत भाषण के उपरान्त सर्व प्रथम विद्वत्परिषद् के यशस्वी अध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. भागचन्द्र जैन ‘भास्कर’-नागपुर का संदेश पढ़ा गया तत्पश्चात् शास्त्रिपरिषद् के संयुक्तमंत्री प्रति.पं. विनोद कुमार जैन-रजवांस, श्री कपूरचन्द जी घुवारा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्राचार्य सुरेन्द्र जैन-भगवां, क्षेत्र-प्रबंध समिति संरक्षक पं. लालचंद जैन-भगवां, पं. मल्लिकुमार जैन फौजदार-द्रोणगिरि, वर्णी स्नातक कोलेज घुवारा के प्रो. आर. के. जैन, क्षेत्र-प्रबंध समिति सदस्य व उदासीन आश्रम के उपाधिष्ठाता पं. शिखरचंद जैन- बड़ामलहरा, औषधालय प्रभारी डाॅ. महेन्द्र कुमार जैन, डाॅ. महावीर फौजदार-द्रोणगिरि, पं. देवेश जैन, सहायक शिक्षक, द्रोणगिरि, क्षेत्र-प्रबंध समिति सदस्य पं. अजित कुमार जैन फौजदार-द्रोणगिरि, पं. जिनेन्द्र कुमार जैन- बड़ामलहरा, पं. अनेकान्त कुमार जैन, रजवांस, श्रीमती आशा जैन- इन्दौर, पं. अशोक कुमार जैन, मल्लिकापुर ने चारित्रचक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज के जीवन चरित्र व उनके विविध पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये। सभा के अन्त में सभाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’ ने अध्यक्षीय वक्तव्य दिया, प्रशिक्षण संस्थान द्रोणगिरि के प्राचार्य पं. रमेशचन्द्र शास्त्री-घुवारा ने संयोजन करते हुए अन्त में धन्यबाद ज्ञापन किया। सभा के मध्य में पं. अजय कुमार जैन-द्रोणगिरि, पं. संजय जैन -बालाघाट, पं. गजेन्द्र कुमार जैन- उदयपुर, पं. सुनील कुमार जैन-रहली, पं. सौरभ कुमार जैन-ललितपुर, पं. सुदीप कुमार जैन- हटा-दमोह, श्री दीपक कुमार जैन- भोपाल, श्री दिलीप कुमार जैन कठरया-पिपरिया-होसंगाबाद व श्री आनंदकुमार जैन-आगरा ने अपनी ससक्त उपस्थिति दर्ज की।
-पं. रमेशचन्द्र शास्त्री, घुवारा-द्रोणगिरि, संयोजक-विद्वद्गोष्ठी, मोबा. 9926569762