पारस पुँज एवं पारस ज्योतिष की सटीक भविष्य वाणी
देश के सभी न्यूज चैनलों और सभी सर्वे एजेंसियों के चुनाव परिणाम के सर्वे नतीजों को दिल्ली से प्रकाशित देश के सबसे छोटे हिन्दी मासिक समाचार पत्र 👉”पारस पुँज” एवं👉”पारस ज्योतिष” के 👉”देसी अॉकड़ों” ने👉पीछे पछाड़ दिया|
आपको बता दें कि👇
पारस पुँज के चीफ एडिटर पारसमणि जैन “ज्योतिष विचारक” ने 28 अप्रैल को ही अपनी गूगल वेबसाइड़👉www.paraspunj.com एवं पारस पुँज फेसबुक,व्हाटसप नं.9718544977 एवं अपने ट्विटर हैंड़ल पर देसी अॉकड़ों के जरिये बीजेपी(एनडीए)को 350+ सीटें मिलने का अनुमान दिया था जोकि 23 मई 2019 को सटीक रूप में सही सिद्ध हो गया है|
आपको और बता दें कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को दिल्ली से प्रकाशित होने वाले “पारस पुँज” के मासिक अंक मई में पारसमणि जैन “चीफ एडिटर एवं ज्योतिष विचारक” दिल्ली ने अपने सम्पादकीय लेख में लिखा था कि
देश में इस बार लोकसभा चुनाव 2019👉”मतदाता के मन में छुपी बात के आधार पर हो रहा मतदान”| ज्योतिष की बात करें तो पारसमणि जैन ने कहा कि👉माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपना पर्चा उस समय भरा है जब सभी ग्रह प्रबल स्थिति में उनके अनुकूल थे |