मोदी सरकार ने “पढ़ो-बढ़ो” के तहत ईद पर दिया बड़ा तोहफा
नई दिल्ली। 5जून!! देश भर में बुधबार को ईद का त्यौहार बडी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा गया। मोदी सरकार ने इस त्यौहार पर विद्यार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। इससे 5 करोड़ विद्यार्थियों को फायदा होगा।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद अगले पाँच साल में 5 करोड़ विद्यार्थियों को ‘प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति’ देने का एलान किया। खास बात यह है कि इसमें से करीब ढाई करोड़ यानी 50 प्रतिशत छात्राएं होंगी। इसका लाभ लेने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बना दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि देश के उन इलाकों में शैक्षणिक ढाँचों का तीव्र गति से निर्माण किया जाएगा, जहाँ लोग अपनी लड़कियों को स्कूल नहीं भेजते है। इसके साथ ही नकवी ने आगे कहा कि अगले पाँच वर्षो में सरकार 25 लाख नौजवानों को रोजगारपरक कौशल उपलब्ध कराएगी।
देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी ईद पर सभी को शुभकामनाएें दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह खास दिन हमारे समाज में सद्भाव, करुणा और शाँति की भावना को बनाए रखता है। मैं दुआ करता हूँ कि सभी को खुशियाँ मिले।’