प्रभावना जनकल्याण परिषद की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न आचार्य श्री ज्ञानसागर जी से लिया आशीर्वाद

इस दौरान परिषद के वर्तमान पदेन अध्यक्ष श्री सुनील जी शास्त्री सोजना का कविनगर जैन समाज के महामंत्री श्री विवेक जैन और अध्यक्ष श्री जेडी जैन आदि ने सम्मान किया। परिषद के पदाधिकारियों ने आचार्यश्री के चरणों में श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद लिया। संचालन महामंत्री डॉ निर्मल शास्त्री टीकमगढ़ ने किया। बैठक का शुभारंभ श्री सुनील जैन प्रसन्न शास्त्री नागौद के मंगलाचरण से हुआ। शास्त्री परिषद के अध्यक्ष डॉ श्रेयांस जैन जी बड़ौत, महामंत्री ब्र. जय कुमार जी निशांत भैया जी, संयुक्त मंत्री श्री पंडित विनोद जी रजवांस, विद्वत परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ शीतल चंद्र जी प्राचार्य जयपुर, डॉ सुनील जैन संचय ललितपुर, चेतन जैन बंडा, डॉ सुमित जैन उदयपुर आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान महामंत्री डॉ निर्मल शास्त्री ने आचार्यश्री को परिषद की गतिविधियों से अवगत कराया। डॉ सुनील संचय ने परिषद द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यों के बारे में जानकारी दी। प्रचारमंत्री मनीष शास्त्री ने आभार व्यक्त किया।
👉मनीष जैन शास्त्री शाहगढ़, प्रचारमंत्री
