चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागरजी महाराज का दीक्षा स्थली यरनाल (कर्नाटक) में वात्सल्यवारिधि आचार्य श्री वर्द्धमानसागर जी महाराज के ससंघ पावन सान्निध्य में युगपुरुष चारुकीर्ति भट्टारक महास्वामी जी श्रवणबेलबोल के निर्देशन में चारित्रचक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज के मुनि दीक्षा शताब्दी समारोह के अवसर पर 27 से 30 दिसम्बर 2019 तक ‘चारित्रचक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज का व्यक्तित्व-कृतित्व एवं अवदान’ पर एक विशाल राष्ट्रीय विद्वत् सम्मेलन आयोजित है। आयोजन विद्वत् समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. श्रेयांसकुमार जैन बढ़ौत द्वारा चयनित विद्वानों को विधिवत् आमंत्रण एवं आलेख का अन्तर्विषय संपे्रषित किया जा रहा है। जिसमें विद्वानों से आग्रह किया गया है कि वे प्रदत्त विषय पर 30 सितम्बर तक आलेख भेजकर अनुगृहीत करें।