इंदौर:- भारतीय जैन मिलन इंदौर के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से पर्यूषण पर्व के अवसर पर कत्लखाने,मीट मांस के होटल व दुकानों पर मांस के विक्रय पर रोक लगाने की मांग की है भारतीय जैन मिलन इंदौर के अध्यक्ष सुनील जैन व संजीव जैन संजीवनी ने इस आशय का पत्र मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को दिया है साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस बाबत लिए गए निर्णय की कॉपी भी उसके साथ संलग्न की है।
दिगंबर जैन समाज के पर्यूषण 3 सितंबर से 12 सितंबर तक चलेंगे इस अवसर पर समाज द्वारा अहिंसा के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ज्ञात रहे कि भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं एस•एस• जैन सभा के पदाधिकारी वीर मनमोहन जैन (मुजफ्फरनगर) के आवेदन पत्र पर उ•प्र• सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आदेश जारी किया है कि पर्यूषण पर्व पर 27 अगस्त, 3 सितम्बर एवं 12 सितम्बर 2019 को 3 दिन कत्लखाने, मीट- मांस के होटल व दुकानें बन्द रहेगी।