नवरात्रि पर होगी देवी मां पद्मावती की आराधना।


समाज के संजीव जैन संजीवनी, सुशील पंड्या, हेमंत डोशी ने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना श्री धनपाल हीरामणि टोंग्या द्वारा की जाएगी एवं झंडा वंदन चिंतन रश्मि बाकीवाला करेंगे ।

इस दौरान केसरबाग रोड स्थित, 1008 चंदप्रभु चैत्यालय पार्श्वनाथ नगर में चैतन्य चमत्कारी माँ पद्मावती की, पूजा आरती व आराधना, माँ के परम साधक श्री किशोर जी जैन द्वारा प्रतिदिन की जावेगी। चैत्यालय के चिन्मय जैन ने बताया कि इस दौरान यहां प्रतिदिन सेकड़ो भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और माँ सबकी मुरादे पूरी करती हैं।
इसी तरह गोम्मटगिरी की तलहटी में स्थित माँ पद्मावती के मंदिर में भी कार्यक्रम होंगे।
संजीव जैन👉मीडिया प्रभारी