मां पद्मावती की गोद भराई का कार्यक्रम, जैन मंदिर में संपन्न।
इंदौर:- नवरात्रि के पावन अवसर पर 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान की यज्ञ देवी मां पद्मावती की आराधना एवं मंगल आयोजन निरंतर बीसपंथी शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मल्हारगंज में चल रहे हैं।
इसी तारतम्य में मां पद्मावती की गोद भराई का कार्यक्रम श्री हेमंत शांतिलाल दोषी परिवार द्वारा मेवे, मिष्ठान, वस्त्र, आभूषण द्वारा सम्पन्न हुआ।
समाज के संजीव जैन संजीवनी ने बताया कि प्रतिदिन मां की आरती, शांति धारा व अन्य कार्यक्रम संपूर्ण भक्ति भाव से मंदिर जी में चल रहे हैं।
निरंतर श्रद्धालुओं की भीड़ यह बताती है कि मां के दरबार में जो भी आता है उसकी मनोकामना आवश्यक रूप से पूरी हो जाती है।
संजीव जैन संजीवनी