जी डी मेमोरियल में दीपोत्सव 2019 का हुआ आयोजन
जोधपुर । दीपोत्सव 2019 का आगाज कुड़ी हाऊसिंग बोर्ड के जी डी मेमोरियल कॉलेज में ” दीपोत्सव 2019″ का शुभारम्भ किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो डॉ जे.जे. मिश्रा के निर्देशन में किया गया। प्रो जे. जे मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन थाली सजावट, एक मिनट गेम प्रतियोगिता, व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी संकाय के छात्र- छात्राओं ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया ।
“दीपोत्सव 2019” के दुसरे दिन प्रात: रंगोली प्रतियोगिता व मेहंदी व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता में रंगोली व मेहंदी के माध्यम से छात्र- छात्राओं ने “बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ” , पर्यावरण संरक्षण आदि के सन्देश भी दिये गये। रंगोली, व मेहंदी प्रतियोगिता में डॉ दिव्या चौधरी व अंशु परिहार ने जज की भूमिका व नृत्य प्रतियोगिता में कोमल , ख्याति जाजू ने जज की भूमिका निभाई । इस अवसर पर सभी संकाय के प्राचार्य प्रो उमेश गिल्होत्रा, प्रो धीरजमल पंवार व सहायक आचार्य मौजूद रहे । कार्यक्रम के अन्त में सभी जीते हुए प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया ।
कोडिनेटर
रेखा चौहान
भवदीय
डॉ जे जे मिश्रा
डायरेक्टर जी डी मेमोरियल कॉलेज
कुड़ी हाऊसिंग बोर्ड जोधपुर