कामा (राजस्थान) राणा प्रताप, मीरा पन्नाधाय के तप त्याग और साधना की पावन वसुंधरा राजस्थान के धर्म प्राण नगरी कामा में सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा विनीत सागर महाराज वर्षा योग समिति के तत्वाधान में कोट ऊपर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन बड़े मंदिर के प्रांगण में भव्य पिच्छीका परिवर्तन समारोह संपन्न हुआ जिसमें आचार्य विनीत सागर महाराज की मुख्य पिच्छि विजय जैन सुमन जैन सुदामा नगर इंदौर को प्राप्त हुई।
👉समारोह का शुभारंभ महावीर प्रसाद जैन पंकज कुमार जैन द्वारा ध्वजारोहण, महेंद्र जैन अध्यक्ष जैन समाज जुरहरा द्वारा चित्र अनावरण, कैलाश जैन टोंग्या द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया तो संजय जैन सर्राफ महामंत्री वर्षायोग ने मंगलाचरण सुना कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर रमेश चंद जैन तिजारिया राष्ट्रीय अध्यक्ष जैन पत्रकार महासंघ, उदयभान जैन बड़जात्या राष्ट्रीय महामंत्री युवा परिषद, दिलीप जैन जयपुर प्रदेश अध्यक्ष युवा परिषद ने पांडाल उद्घाटन किया तो महिला मंडल की मनीषा जैन, संजना बड़जात्या, अंशु जैन ,सीमा
बड़जात्या,खुशबू जैन, गुंजन जैन द्वारा सुंदर डांडिया की प्रस्तुति की गई एवं विशी जैन, शिवानी जैन द्वारा भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में ज्ञान विजया महिला मंडल, विनीत महिला 👉मंडल, धर्म जागृति संस्थान, युवा परिषद ,धर्म शिक्षण पाठशाला ने विशेष भूमिका निभाते हुए आचार्य की पूजन दौलत जैन संगीतकार के मधुर संगीत पर की तो कार्यक्रम का संचालन युवा परिषद के जिला अध्यक्ष संजय जैन बड़जात्या ने किया।
👉इस अवसर पर रमेश चंद तिजारिया द्वारा कामां निवासी संजय जैन बड़जात्या को जैन पत्रकार महासंघ का राष्ट्रीय सांस्कृतिक महामंत्री नियुक्त कर नियुक्ति पत्र सुपुर्द किया।और कहा कि वर्तमान में युवाओं को पत्रकारिता से जुड़कर जैन धर्म का व्यापक प्रचार प्रसार करना चाहिए उन्होंने एकल विहारी साधुओ से संघ बनाकर रहने की अपील भी की है|इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने कहा कि कामां मेरी जन्मभूमि है आज इतने बड़े कार्यक्रम को देखकर मन प्रसन्नता से भर गया युवाओ की उपस्थिति से मैं अधिक गौरव का अनुभव कर रहा हूँ।।
👉वर्षायोग समिति द्वारा वर्षायोग के अंतर्गत अतुलनीय सहयोग प्रदान करने पर उत्कृष्ट कार्यकर्ता की उपाधि से पंद्रह विशेष कार्यकर्ताओ का सम्मान किया गया तो स्वयं आचार्य श्री द्वारा पदम चन्द जैन अध्यक्ष,देवेंद्र जैन बोलखेड़िया कोषाध्यक्ष, संजय सर्राफ महामंत्री, संजय बडजात्या मीडिया प्रभारी की सराहना करते हुए उन्हें वर्षायोग का मुख्य स्तम्भ कहा और रजत मयी माला पहनाकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया गया। स्थानीय संवाददाताओ को भी विशेष प्रचार हेतु सम्मानित किया गया। युवा परिषद बुलेटिन आचार्य विनीत सागर को उदयभान जैन,दिलीप जैन, गौरव जैन ,संजय बड़जात्या, संजय बोलखेड़िया, उमेश जैन उर्फ टीटू ने भेंट किया तो ओमप्रकाश जैन बाबूजी कोसीकलां ने जैन सन्देश आचार्य श्री को भेट किया।। 👉आचार्य विनीत सागर द्वारा लिखित पुस्तको गुरु की महिमा ,नमस्कार में चमत्कार, प्राण जाए पर शील न जाए एवम वर्षायोग स्मारिका 2019 का विमोचन भी किया गया।
👉कार्यक्रम में दिव्य चरित्र सागर महाराज की पिच्छिका मीरा जैन मुकेश जैन बड़जात्या परिवार कामां को प्राप्त हुई तो चंद्र कुमार जैन बड़जात्या परिवार ने पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट राजेंद्र जैन भरतपुर , जाप्य माला उर्मिला जैन ओमप्रकाश जैन लहसरिया परिवार ने भेंट की।
👉भव्य पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में डीग कोसीकला, जुरहरा, पहाडी, सीकरी, पलवल, होडल, दिल्ली, फिरोजपुर झिरका से जैन समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उक्त समस्त जानकारी संजय जैन बड़जात्या कामां ने दी।
👉संकलन: राष्ट्रीय संवाददाता-पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार,कोटा (राज)