इन्दौर / अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ के तत्वाधान में 1 व 2 नवम्बर को अतिशय क्षेत्र गोमटगिरी इन्दौर में जैन समाज के उभरते हुये संपादकों, पत्रकारों व कलमकारों के लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न समसामायिक विषयों पर एक्सपर्ट वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकारों ने मार्गदर्शन प्रदान कर पत्रकारिता जगत की बारीकियों से अवगत कराया।
कार्यशाला का शुभारंभ डॉ. अल्पना जैन-देवलाली के मंगलाचरण से हुआ। इंदौर दिगंबर जैन समाज के प्रमुख श्री प्रदीपकुमार सिंह जी कासलीवाल के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री मिलापचंद जी डण्डिया जयपुर की अध्यक्षता में कार्यशाला प्रारंभ हुई, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री एम.के. जैन सीए इंदौर थे।दीप प्रज्वलन के पश्चात् स्वागताध्यक्ष श्री हंसमुख गांधी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर अतिथियों का भाव भीना स्वागत किया।इसके पश्चात् डा. राजीव प्रचण्डिया अलीगढ़, एडवोकेट अनूपचंद जैन फिरोजाबाद , डा.चीरंजीलाल जी बगड़ा , राहुल जैन आज तक दिल्ली , श्रीमती पारुल जैन दिल्ली, डॉ एन.के.खीचा रिटायर्ड.आई. ए. एस. जयपुर तथा श्री सुबोध मारोरा इंदौर ,आदि ने अपने वक्तव्य के माध्यम से पत्रकारिता के महत्वपूर्ण बिंदुओं व जैन पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर उपयोगी जानकारी प्रदान की।
मीडिया शैक्षणिक जगत के प्रतिष्ठित हस्ताक्षर डॉ. संजीव भानावत जयपुर ने कुशल संचालन का दायित्व निर्वहन किया । संगठन की विस्तृत जानकारी व आभार प्रदर्शन पत्र संपादक संघ के यशश्वी महामंत्री बंसल जयपुर ने माना।
कार्यशाला के द्वितीय दिवस का शुभारंभ श्रीमती दीप्ति जैन के मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ। दिल्ली की स्वतंत्र पत्रकार श्रीमती पारुल जैन ने फैक्ट चैक ट्रेनिंग दी तथा आजतक के राहुल जैन-नौएडा ने फिल्म निर्माण तकनीक से अवगत कराया। कार्यशाला का समापन सत्र श्रीमती मीना जैन के मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ।सत्र के मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद श्री शंकर लालवानी थे।मुख्य अतिथि के रूप में दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक बडजात्या-इन्दौर तथा विशिष्ट अतिथि पारस चैनल के डायरेक्टर श्री प्रकाश मोदी उपस्थित थे।सत्र की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र जैन एडवोकेट-अलीगढ ने की। इस अवसर पर संगठन से जुडे 10 पत्रकारों को सम्मानित किया गया| सर्व श्री मिलापचन्द डण्डिया-जयपुर,डा.चीरंजीलाल बगडा-कोलकाता, अनूपचंद एडवोकेट-फिरोजाबाद,रवीन्द्र मालव-ग्वालियर, डा.संजीव भानावत-जयपुर,श्रीमती पारुल जैन-दिल्ली, राहुल जैन(आजतक)-नौएडा,प्रदीप जैन-दिल्ली, हेमन्त जैन-इन्दौर तथा डा.माणकचंद जैन-उदयपुर।
कार्यशाला की समाप्ति के पश्चात् 3 से 5 नवम्बर तक संगठन के महामंत्री अखिल बंसल के नेतृत्व तथा जयकुमार जैन व उनके सहयोगी राकेश सोनी के संयोजकत्व में निकटवर्ती तीर्थक्षेत्रों की भाव सहित वंदना की तथा आचार्य गुरुवर विध्यासागर जी,आ.पुष्पदंत सागर जी,मुनि श्री प्रमाणसागर जी व मुनि श्री प्रसन्न सागर जी का आशीर्वाद ग्रहण किया। स्मरण रहे कि इन्दौर के ढाईद्वीप जिनायतन के आमंत्रण पर यह कार्यशाला आयोजित की गयी थी इसके लिए संगठन के अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन व महामंत्री अखिल बंसल ने ढाईद्वीप के ट्रस्टियों का आवास व भोजन व्यवस्था हेतु आभार व्यक्त किया तथा ढाईद्वीप के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। कार्यशाला में लगभग 60 पत्रकारों की सहभागिता रही।-अखिल बंसल