मथुरा!! चिकित्सकीय टीम द्वारा जनवरी 2019 से माह में 2 बार लगने वाले नि:शुल्क “ई.एच.चिकित्सा” शिविर 3 नवम्बर 2019 ( रविवार) को तिरुपति हेल्थ
केयर,बी.एस.ए.इंजीनियरिंग कालेज रोड, मथुरा पर प्रात: 10बजे से सायं तक आयोजित किया गया|चिकित्सा शिविरों का आयोजन अमीरी- गरीबी का भेदभाव मिटाकर “नर सेवा नारायण सेवा” के तहत “बाबा डॉक्टर जफर साहब इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा द्वारा संचालित किया जाता है| चिकित्सक टीम के डा.विमल कुमार शर्मा ने बताया कि हमारी चिकित्सक टीम बीमरी से ग्रस्त लोगों का इलाज इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के द्वारा करती है जो सुरक्षित और फायदेमंद है|आगे उन्होंने ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में यह बारहवां शिविर लगाया गया है और शिविरों में दूर-दूर से आये रोगियों में से लगभग 90/ प्रतिशत रोगियों को लाभ प्राप्त हुआ है|
डा. विमल कुमार शर्मा का कहना है कि आज के आधुनिकता वादी युग के मद्देनजर असहाय एवं गरीब लोग डॉक्टरों की फीस नहीं दे पाते हैं और दवा का बोझ भी नहीं उठा पाते हैं लेकिन सर्वथा नि:शुल्क बाबा डा.जफर साहब इलेक्ट्रो होम्योपैथी के माध्यम से अमीर-गरीब सभी लोग बीमारी से राहत पाते हुए पूर्णरूप से अरोग्यता की ओर अग्रसर हो रहे हैं|
चिकित्सक मंडल👉EHP.आर.पी.सैनी,EHP.विमल कुमार शर्मा,EHP.विजय सिंह,EHP.एच.एस.तोमर,EHP.देवेन्द्र शर्मा,EHP.प्रशांत सैनी तथा सहायक सोनू एवं विशाल सैनी ।