पाली / सुमेरपुर । स्वरूप बाईसा ग्रुप की और से रुक्मण राजमाता घूमर का आयोजन होटल जवाई काम्बा सुमेरपुर में किया गया, इस कार्यक्रम के राजपूती रजवाड़ी वेशभूषा में कई महिलाओं ने घूमर नृत्य किया!
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीलम अरोड़ा डायरेक्टर गुरुकुल संस्कार कन्या महाविद्यालय भगवा क्रांति संगठन महासचिव राजस्थान पूनम रुक्मण राठौड़ , पाली जिल्ला अध्यक्ष भगवा क्रांति संगठन प्रियंका रुक्मण राठौड़ पाली जिल्ला उपाध्यक्ष भगवा क्रांति संगठन संगीता राजपुरोहित पाली, जिल्ला सचिव भगवा क्रांति संगठन भावना रुक्मण राठौड़, प्रियंका रुक्मण राठौड़ ने बताया कि अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए एक छोटी सी कोशिश स्वरूप बाईसा ग्रुप ने की ओर एक महिलाओं को मंच मिले, बहुत सी एक्टिविटी भी हुई जिसमें प्रथम बेस्ट घूमर में दीपिका बाईसा, द्वितीय नीलम बाईसा, तृतीय डिम्पल बाईसा
फुटरा बाईसा में लकी बाईसा, छोटे फुटरा बाईसा में इनु बाईसा को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया ।