30 वर्षो की पत्रकारिता के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान देने की वजह से पारस जैन पार्श्वमणि सम्मानित


👉विदित हो कि विमल चंद जैन धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी जैन आर के पुरम कोटा के सुयोग्य सुपुत्र पारस जैन “पार्श्वमणि “को “जैन युवा पत्रकार गौरव”,सर्वश्रेष्ठ “संवाद दाता अवार्ड, “पत्रकार रत्न” की उपाधियो से अलंकृत किया जा चुका हैं। आप पत्रकार होने के साथ साथ सफल मंच संचालक ओर भजन गीत कविताये भी लिखते है। भाव भरे भजनों की प्रस्तुतिया भी सुरीली आवाज में देते हैं। आपको अभो तक 500 से ज्यादा जैन साधु संन्तो का मंगल आशीष विभिन्न धार्मिक आयोजनों की खूबसूरत कवरेज के लिए मिल चुका है। अनेकानेक मंचो से सम्मानित हो चुके है।*इस अवसर पर केदीय महामंत्री प्रकाश चंद बड़जात्या चेन्नई , कार्याध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया पूर्व महापौर श्रीमति रत्ना जैन भी उपस्थित थी।
