संजीवनी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न।नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने नृत्यों से समां बांधा।


इसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने नृत्यों एवं प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। अपने नन्हे मुन्ने को स्टेज पर परफॉर्म करते देख कई माता-पिता खुशी से भाव विभोर हो उठे।
अपने नृत्य के माध्यम से बच्चों ने गीता सार प्रस्तुत करते हुए शानदार अभिनय किया वही छोटी क्लास के बच्चों ने ‘स्कूल चले हम’ की तर्ज पर “साथियों उठाओ बस्ता चले हम चले स्कूल का रास्ता” प्रस्तुत किया तो सभी को अपने अपने स्कूली जीवन की याद आ गई।


अंत में संजीव जैन ने सभी का आभार माना एवं धन्यवाद दिया।👉संजीव जैन “संजीवनी”

