दिल्ली चुनाव पर देसी आँकड़ा👉56 से 65 सीटों पर जलवा दिखा सकती है आम-पार्टी-: पी.एम.जैन “ज्योतिष विचारक” दिल्ली
नई दिल्ली -: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की वोटिंग तारीख 8 फरवरी का ऐलान चुनाव आयोग ने 6 जनवरी को कर दिया था और 11 फरवरी को नतीजे आएगे। दिल्ली चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं,इसको लेकर “ज्योतिष विचारक” पी.एम.जैन दिल्ली ने अपनी ज्योतिषीय गणना से देसी आंकड़ों के अन्तर्गत एक अनुमान जगजाहिर किया है जिसमें आम-आदमी पार्टी को 56 से 65 सीटें मिलने का जलवा हो सकता है| 70 सीटों में वाकी बची सीटों पर अन्य राजनीतिक पार्टियों का कब्जा सम्भव है|
जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में भी “ज्योतिष विचारक” पी.एम.जैन ने देसी आँकड़ा दिया था जिसमें बीजेपी को 350 के साथ 3बार प्लस का निशान दिया था यानी उन्होंने सोशल मीडिया नेटवर्क के साथ -साथ Paras Punj newspaper की वेबसाइट👉 www.paraspunj.com पर 350+++ करके सीटों को चिन्हित किया था और मई अंक की सम्पादकीय में लिखकर प्रकाशित किया था जोकि 353 सीटों का एक सटीक देसी आँकड़ा साबित हुआ था|
आम आदमी पार्टी का सूक्ष्म रूप में ज्योतिषीय ब्यौरा देते हुए “ज्योतिष विचारक” ने कहा कि अगर हम ग्रह गणना से देखते हैं तो अरविंद केजरीवाल की मेष राशि है और उनकी पार्टी की भी मेष राशि है जिसका राशि स्वामी मंगल ग्रह है और मंगल युद्ध का कारक ग्रह होते हुए भी सदैव मंगलकारी होता है यानी चुनावी परिणाम 11फरवरी दिन मंगलवार को घोषित होंगे|
बात गुरूग्रह , शनिग्रह व राहू-केतु ग्रह की करें तो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की मेषराशि को देखते हुए गुरूग्रह मेष राशि के 9 वां भाव याानी भाग्य व धर्म स्थान में 4 नबम्वर 2019 को अपनी स्वराशि धनु में प्रवेश कर चुका है और 24 जनवरी 2020 को शनिग्रह मेष राशि के कर्मक्षेत्र यानी 10 स्थान में स्वराशि मकर में प्रवेश कर चुका है, साथ ही सूूूूर्यदेेव भी शनिदेव के साथ 13 फरवरी तक चल रहे हैं यानी पिता-पुुत्र की जोडी साथ है|जिसके फलस्वरूप अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को लाभान्वित करेेेगा|अब बात रही राहू-केतु की तो मेषराशि के तीसरे स्थाान यानी पराक्रम -साहस स्थान में राहू अपनी उच्चराशि मिथुन में चल ही रहा है और केतुग्रह नवम स्थान यानी भाग्य व धर्मस्थान में गुरूग्रह के साथ उच्चराशि धनु में भ्रमणशील है| तीसरे स्थान का राहू शुभ माना जाता है इसे शत्रुहंता राहू कहते हैं और नवम स्थान में केतु का भ्रमणशील होना भी शुभ माना जाता है इस स्थान पर इसे मोक्षदायक भी कहते हैं| कहने का तात्पर्य है कि अरविंद केजरीवाल यानी मेषराशि के लिए इस वर्ष उपरोक्त समस्त ग्रह शुभ फलदायक सिद्ध हो सकते हैं|
👉देसी आँकड़ों पर दूसरी बात करें तो ज्योतिष विचारक पी.एम.जैन ने कहा कि शनिग्रह न्याय प्रिय ग्रह माना जाता है अगर जिसने ईमानदारी से कार्य किया है तो शनि उसका कभी अहित नहीं कर सकता|
आगे उन्होंने बताया कि चुनाव घोषणा की तारीख 6 जनवरी 2020 वोटिंग 8 फरवरी (फरवरी यानी यहाँ पर साल का दूसरा -2महीना) परिणाम 11 फरवरी को है अगर हम अंकों की बात करें तो यह सभी अंक 2 से कटने वाले और 2 से ही सम्बन्धित हैं| आखिर में ज्योतिष विचारक पी.एम.जैन ने अपने सारे ज्योतिषीय पत्ते न खोलते हुए कहा कि हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि दिल्ली में मतदाता संख्या लगभग 1.46 करोड़ है जिसे जोड़ने पर अंक 2 ही आता है| अरविंद केजरीवाल 2के आँकड़े की ताकत पर दुबारा अपना जलवा दिल्ली में दिखा सकते हैं|👉अंत में “ज्योतिष विचार” पी.एम.जैन ने कहा कि प्रत्येक वस्तु के दो पहलू होते हैं व्यक्ति को सकारात्मक और नकारात्मक दो पक्षों पर विचार करना भी अत्यन्त आवश्यक होता है| अगर चुनाव की कागजी कार्यवाही जैसी प्रक्रियाओं में मुहूर्त इत्यादि के अन्तर्गत कोई त्रुटि भी हुई है तो आम-आदमी पार्टी को 38 सीटों यानी फिर भी अंक 2 की ताकत बरकरार रहेगी और एक बार फिर से केजरीवाल सरकार दिल्ली की सत्ता सम्भाल सकती है|👉:-पी.एम.जैन”ज्योतिष विचारक”दिल्ली मो. 9718544977