महावीर जयंती पर दिगंबर जैन समाज जन करेंगे विश्व शांति हेतु प्रार्थना!जरूरतमंद लोगों को करेंगे खाद्य सामग्री का वितरण।


इंदौर की प्रतिभास्थली में विराजे दिगंबर आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने समाज जनों को संदेश दिया हैं कि वह महावीर की जन्म जयंती को पूर्ण उत्साह व उमंग के साथ प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए अपने अपने घर पर ही मनावे। आचार्य संघ के ब्रह्मचारी श्री सुनील भैया जी के माध्यम से दिए गए अपने संदेश में आचार्य श्री ने संपूर्ण विश्व की मंगल कामना हेतु प्रार्थना करने के लिए समाज जनों से अपील भी की है।
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, प्रदीप सिंह कासलीवाल,राजेंद्र सोनी, सुशील पंड्या एवं
संजीव जैन संजीवनी ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार सामाजिक संसद के तत्वाधान में निकलने वाले जुलूस एवं वात्सल्य भोज नहीं किया जा रहा है अतः इस राशि का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने में किया जाएगा एवं सभी समाज जन निम्न तरह से महावीर जयंती पर महावीर की आराधना करेंगे।

प्रातः काल सभी समाज जन अपने अपने घरों के द्वार पर दीपक लगाएगे।
इसके बाद महावीर भगवान की तस्वीर के आगे आरती व महावीराष्टक का पाठ करेंगे।
सुबह 8:30 बजे से जैन चैनलों पर महावीर का अभिषेक व पूजन का आयोजन दिगंबर जैन संतों के सानिध्य में किया जा रहा हैं अतः घर पर ही टीवी के सामने इन क्रियाओं में भाग लेंगे।
प्रत्येक परिवार अपने अपने घरों पर सात्विक,शुद्ध मिष्ठान बनाकर घर के सामने से निकलने वाले स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, पड़ोसियों व अन्य व्यक्तियों को वितरित करेंगे।
सभी समाज जन अपने आसपास रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को यथासंभव खाद्य सामग्री का वितरण करेंगे।
सायंकाल भोजन के पश्चात सभी समाज जन घरों के द्वार एवं वालकनी में दीपमाला प्रज्वलित करेंगे और भगवान महावीर की आरती कर प्रार्थना करेंगे।
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष श्री राजकुमार पाटोदी संरक्षक प्रदीप सिंह कासलीवाल व प्रवक्ता संजीव जैन संजीवनी ने बताया कि आज सम्पूर्ण विश्व जिस दौर से गुजर रहा है उसमें महावीर के सिद्धांतों की प्रासंगिकता, जन-जन को समझाने हेतु महावीर जयंती के इस अवसर का उपयोग किया जाएगा। महावीर के जियो और जीने दो और अनेकांतवाद को आत्मसात करने के लिए अब संपूर्ण विश्व को एकमत होना ही पड़ेगा।
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के समस्त पदाधिकारियों की ओर से संपूर्ण इंदौर वासियों से निवेदन किया गया है कि वह महावीर की क्षमा, संयम और जीवो के प्रति दया के भाव अपने मन में रखकर ही वर्तमान मुसीबत से छुटकारा पा सकते हैं।
पारस पुँज प्रतिनिधि👉 संजीव जैन संजीवनी