इंदौर:- अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 26 अप्रैल रविवार को समस्त जैन समाज के सदस्य, अपने अपने घरों में बुजुर्गों के प्रति सम्मान व उनके परिवार के प्रति स्नेह,त्याग और बलिदान की अनुमोदना करते हुए विनयांजलि अर्पित करेंगे।
समाज के संजीव जैन संजीवनी, अर्पित जैन, वाणी भूषण ने बताया कि
अक्षय तृतीया के अवसर पर यह अनूठी ऑनलाइन प्रतियोगिता दिगंबर जैन समाज, सामाजिक संसद के युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित की जा रही है।
संजीव जैन संजीवनी ने बताया कि हमारे परिवार के बुजुर्ग जन, माता-पिता, दादा-दादी जिन्होंने अपना समस्त जीवन परिवार के लिए समर्पित किया और सभी को सुसंस्कारी,समपन्न बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। ऐसे हमारे जीवंत भगवानो के सम्मान में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता के प्रतिभागी परिवार के सभी कनिष्ठ सदस्य, उनके प्रति अपनी विनय को प्रस्तुत करते हुए सर्वप्रथम रंगोली बनाकर, उसके ऊपर चौकी, कुर्सी या अन्य सुविधाजनक आसान लगाकर, उसपर उन्हें बिठाएगे व मंगल गीत गाते, नृत्य करते हुए, उनका तिलक कर, पाद प्रक्षालन व चरण स्पर्श करते हुए, शास्त्र व अन्य उपयोगी बस्तुए भेंट कर,आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का वीडियो बनाकर, प्रतिभागी, प्रतियोगिता संयोजको व आयोजको को भेजेंगे, सर्वश्रेष्ठ विधि व आयोजन के वीडियो को पुरस्कृत किया जाएगा।
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के प्रदीप सिंह कासलीवाल, राजकुमार पाटोदी, राजेंद्र सोनी, सुशील पांड्या, राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस समय सभी परिवार के छोटे बड़े सदस्य घर पर ही मौजूद हैं ऐसे में परिवार की एकता एवं समर्पण की कड़ी वर्तमान से भविष्य तक जुड़ी रहें, इस प्रतियोगिता का यही लक्ष्य है।