कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आया श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र👉 गिरार गिरीजी




👉इस कार्य को पूरा करने मोनू भैया (सुनील ) बरायठा ,सुशील जैन जबलपुर , अभिषेक जैन दीपू मड़ावरा ,डॉ धनप्रसाद जी बरायठा ,डॉ देवेंद्र जैन मंटू मड़ावरा, अजित जैन स्टील मड़ावरा ,कामिनी जींस कलेक्शन शाहगढ़, मुकेश जैन बरायठा, सुनील व्या बरायठा , प्रदीप जैन मड़ावरा, राजेश खुटुगुवा वाले मड़ावरा, वीरेंद्र जैन नीचेपुरा ,कमलेश लुहर्रा मड़ावरा , श्रीवैद्य सोरई मड़ावरा, अनिल रजोला मड़ावरा , रितेश मड़ावरा सनत जैन मड़ावरा , अर्पित सोरई, राहुल बीला , खेमचंद लार ,पवन सोरई वाले मड़ावरा ,त्रिलोक जैन सोरई वाले मड़ावरा, नागकुमार जैन शाहगढ़,बिट्टू अंकित सोरई मड़ावरा तथा गुप्तदान दातार का सहयोग रहा।
इस दौरान वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं इसकी रोकथाम के लिए ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव व इसकी रोकथाम की दिशा में जागरूक किया गया। साथ ही ग्रामीणों से अफवाहों से बचने की अपील की गई।इसके अलावा बताया गया कि शारीरिक दूरी का पालन करें। सब्जी खरीदते वक्त, दुकानों में या अन्य स्थानों पर भीड़ न लगाए और न ही भीड़ का हिस्सा बनें। मौके पर ग्रामीणों को कोविड-19 से बचने के लिए अनिवार्य रूप से अपने घर के अंदर रहने एवं बेहद जरूरी कार्य होने पर बाहर निकलते वक्त चेहरे को ढंककर निकलने के प्रति जागरूक किया गया।
क्षेत्र के महामंत्री अभिषेक जैन दीपू मड़ावरा ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया।
