क्या लघु ग्रह 29 अप्रैल को पृथ्वी से टकराएगा?.



👉इंटरनेट व सोशल मीडिया में चल रही अफवाहें निराधार हैं। वैज्ञानिकों ने इसकी गणना भी कर ली है, कि जो ग्रह 16 अप्रैल 2079 में धरती के पास से गुजरेगा। तब धरती से इसकी दूरी मात्र 18 किमी रह जाएगी। इतनी दूरी में भी इसके धरती से टकराने की संभावना नहीं बन सकती।
सूत्रों के अनुसार👉आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के खगोल वैज्ञानिक डॉ. शशिभूषण पांडे का कहना है कि विज्ञान इतना उन्नत हो चुका है कि धरती से टकराने वाले किसी भी पिंड अथवा लघुग्रह को टकराने से रोक सकता है। इसलिए लघुग्रह 52768 के धरती के टकराने की आशंका की बात झूठ है।
