इंदौर:- आज 28 अप्रैल मंगलवार को इंदौर के कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं सांसद श्री शंकर लालवानी ने आचार्य श्री विद्यासागर महाराज से प्रतिभास्थली सांवेर रोड पर मुलाकात कर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, डॉक्टर, नर्स, स्वच्छता सेवकों, परमार्थ के कार्य में लगे समाज सेवकों, पुलिस प्रशासन, मीडिया कर्मियों एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियों के लिए मंगल कामना रूपी आशीर्वाद लिया।
जिलाधीश श्री मनीष सिंह ने आचार्यश्री से कहा कि-
“महामारी के इस कठिन समय में प्रशासन के कार्य मे लगे समस्त सहयोगी, अपने दायित्वों का बखूबी पालन कर रहे हैं वह सभी सुरक्षित रहें, और जो कार्य कर रहे हैं उसमें सफल हो।इंदौर इस चुनौती से लड़कर विजेता होकर उभरे।”
👉इस पर आचार्य श्री ने मुस्कुराते हुए अपना हाथ उठाकर सभी को आशीर्वाद दिया।
आचार्य श्री ने सभी व्यक्तियों को, जो विश्व में कहीं पर भी हो, एवं खासतौर से जैन समाज जनों को संदेश देते हुए कहा कि प्रशासन के द्वारा बनाए गए नियमों, निर्देशो व सावधानियों का पूर्णतया पालन करे और अपने अपने घरों में रहकर ही भगवान की भक्ति और आराधना करें। इसके लिए मंदिर व मंदिर के शिखर के दर्शन जरूरी नहीं है।
मुलाकात के दौरान आचार्य श्री संघ के ब्रह्मचारी सुनील भैया वहां मौजूद थे।
समाज के संजीव जैन “संजीवनी” ने बताया कि मुलाकात के दौरान शारीरिक दूरी के नियम का ध्यान रखा गया एवं प्रशासन के समस्त दिशानिर्देशों का पूर्ण तरह पालन किया गया|