मैसूर। मैसूरु में जीतो मैसूरु, भारतीय जैन संगठन एवं मैसूरु महानगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में आपके घर के द्वार पर वैद्य कार्यक्रम के तहत 5 डिस्पेसरी वैन का शुभारम्भ महानगर पालिका के आयुक्त गुरु दत्त हेगड़े तथा स्वास्थ्य निरीक्षक डॉ.नागराज की ओर से किया गया l शहर लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन पांच इलाको में मरीजो की चिकित्सकीय सेवा एवं उपचार करेंगी l शहर के विभिन्न प्रमुख 5 अस्पतालो की वैन उपयोग मे ली जा रही है l प्रत्येक वाहन में एक डॉक्टर, एक नर्स, एक सहायक तथा सामान्य आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण एवं औषधियां की समुचित सुविधा उपलब्ध हैं l दीपक बोहरा ने जैन समाज की ओर से आये हुए सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया l
भारतीय जैन संघठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक सालेचा, मैसूरु के अध्यक्ष प्रकाश गुलेच्छा, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश श्रीश्रीमाल, सचिव सुखराज विनायकिया, योजना निर्देशक प्रवीण लुंकड़ , विमल पितलिया, महावीर जैन, जीतो मैसूरु के चेयरमैन प्रवीण दाँतेवाड़ीया,मुख्य सचिव दीपक बोहरा, उपाध्यक्ष कांतिलाल चौहान, सचिव गौतम सालेचा, कोषाध्यक्ष राजन बाघमार, जयकुमार सालेचा,सुमतिनाथ जैन संघ के ट्रस्टी हंसराज पगारिया, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल, सद्स्य महावीर भंसाली, आरोग्य भारती के डॉ. चंद्रशेखर । कांतिलाल चौहान, मनोहर सांखला, गौतम गाँधी उपस्थित रहे । आज कुदुरेमाला, वसंतनगर, अम्बेडकर कॉलोनी एवं पौरकारमिका कॉलोनी में ये सेवायें उपलब्ध रही । हंसराज पागरिया ने बताया कि कोरोना वायरस के बीच लोगो को इलाज के लिए अस्तपाल ना जाना पड़े इसके लिए मैसूर में डिस्पेंसरी वैन का शुभारंभ किया गया है, ये वैन अलग अलग इलाको में जाकर मरीजो का इलाज करेगी एवं उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी।