जोधपुर का दीपक डांसर बना दीपिका डांसर
जोधपुर। कहते है अगर किसी का जुनून सिर पर चढ़ जाए तो वो किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार हो जाते है, ऐसा ही वाक्या जोधपुर में सिद्ध हो रहा है, जोधपुर का रहने वाला दीपक डांसर अब जेंडर चेंज करके दीपिका डांसर बन गया है, पहले दीपक डांसर के नाम से पहचान होती थी, लेकिन अब दीपिका डांसर के नाम से पहचान होगी, दीपिका डांसर बनने के बाद पहली बार दुल्हन का मेकअप करवाने के लिए ब्यूटी प्रो सलून पहुंची, एवं पूरी तरह से दुल्हन के रूप में तैयार होकर डांस किया एवं फ़ोटो शूट भी करवाया, इस दौरान फोटोग्राफी के लिए प्रतीक , ड्रेस डिजाइन रंगसूत्रा, ज्वेलरी सुमन प्रजापत द्वारा, इनकी पूरा लुक देने के लिए दीपिका ने सहयोग किया।
मेकअप आर्टिस्ट गीतांजलि सोनी ने बताया कि ये दीपक डांसर का नया जन्म है।
दीपक डांसर से दिपिका डांसर बनी दिपिका ने बताया कि सबकी लाइफ में बदलाव आता है, मेरी लाइफ में भी ये बदलाव है, लोगो ने मुझे दीपक डांसर के रूप में बहुत सारा प्यार दिया लेकिन अब में दीपिका डांसर बन चुकी हूं आशा है मुझे दीपक डांसर की तरह ही प्यार मिलेगा, में जोधपुर एवं देश भर के लोगो का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि उनके प्यार की बदौलत ही में इस मुकाम पर हु, मेने दीपक से दीपिका बनने के लिए सोचा तो सबसे बड़ा हौसला मुझे जनता का प्यार एवं आशीर्वाद के रूप में मिला, अगर आपके साथ प्यार और आशीर्वाद है तो आप कुछ भी कर सकते है, जिंदगी में हमेशा सभी को आगे बढ़ना चाहिए, मेरा भी एक नया जन्म है ये। अब मैंने अब दीपक से दीपिका नाम बदल दिया है लेकिन मेरी फिजिकल चेंज इसको लेकर अभी मैं कोई भी टिप्पणियां कमिटमेंट गया कोई भी क्लेरिफिकेशन नहीं देना चाहती हूं तो प्लीज इस पर मुझसे कोई सवाल नहीं किया जाए वक्त आने पर मैं यह चीजें क्लियर अपने आप कर दूंगी पर फिलहाल, रिप्लाई के लिए मुझे दीपक से दीपिका बनने में जो भी लिखना पड़ा उसमें आप मुझे पूरा सपोर्ट एवं सहयोग करें।
भवदीय
दीपिका डांसर
जोधपुर
दीपिका डांसर
जोधपुर