कोरोना संकट में ऑनलाइन सीखा जैन धर्म का रहस्य
इंदौर/ यंग जैन स्टडी ग्रुप के प्रमुख प्रकाश छाबड़ा एवं उनकी टीम ने कोरोना संकट में संपूर्ण देश भर के जिज्ञासु लोगों को ऑनलाइन जैन धर्म के रहस्य उपलब्ध कराएं। कोरोना संकट के दौरान हुए लाक डाउन के बाद 27 मार्च से अभी तक जैन दर्शन के विद्वानों की टीम ने यंग जैन स्टडी ग्रुप के माध्यम से 70 दिनों तक घर बैठे णमोकार मंत्र ,चार मंगल, तीर्थंकर, देवदर्शन, जीव -अजीव, पाप ,कषाय, सदाचार ,गति, द्रव्य पंच परमेष्ठी अष्ट मूल गुण, इंद्रिय, द्रव्य -गुण पर्याय ,आत्मा – परमात्मा षट आवश्यक ,कर्म ,सात तत्व , सप्त व्यसन, बारह भावना, छहढाला, इष्टोपदेश, तत्वार्थ सूत्र आदि जैन विषयों को अत्यंत सरल और सहज रूप में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से उपलब्ध कराया ।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष स्थानीय सन्मति स्कूल में जैन बाल एवं युवा धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर लगाया जाता है। जिसमें 2000 बच्चे गर्मी की छुट्टियों में लाभ उठाते थे । लाक डाउन होने के कारण इस वर्ष शिविर का पंचम वर्ष का आयोजन ऑनलाइन संचालित किया गया । जिसमें इंदौर के साथ संपूर्ण देश के बाल एवं युवा साथियों ने हिस्सा लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग का जमकर लाभ उठाया । पंडित प्रकाश छाबड़ा एवं उनके साथ पंडित विकास छाबड़ा, सारिका छाबड़ा , दिव्या पाटनी अर्चेश पाटोदी, रिंकल जैन ,पंडित विवेक शास्त्री, बाल ब्रह्मचारिणी बहन समता झाँझरीआदि ने शिविरार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण प्रदान किया ।
श्री छाबड़ा ने बताया कि लेवल वन में इंदौर की अरनी बंडी ने प्रथम, प्रतुल पाटनी इन्दौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । लेबल टू में बेंगलुरु की अपूर्वा जैन ने प्रथम ,रिषिता बागड़िया इन्दौर ने द्वितीय, धैर्या जैन इन्दौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | लेबल थ्री में ईहा जैन एवं अनुकृति जैन इन्दौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |
छहढाला में सुनाक्षी जैन एवं इंद्रा जैन ने प्रथम एकम द्वितीय स्थान प्राप्त किया |
उल्लेखनीय है कि छाबड़ा परिवार के श्री प्रकाश विकास छाबड़ा, पूजा सारिका छाबड़ा ,यूएसए कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में कार्यरत थे और लाखों रुपए का पैकेज छोड़कर पूरा परिवार धार्मिक शिक्षण हेतु समर्पित है एवं प्रतिदिन ऑनलाइन क्लासेस भी संचालित करते हैं । तत्वार्थ सूत्र गोमटसार जीवकांड, कर्मकांड जैसे गूढ़ विषयों पर आपके सरल एवं सार्थक प्रवचन यूट्यूब के माध्यम से संपूर्ण विश्व में देखे जाते हैं | बाल कक्षाओं में भी आपके द्वारा बनाए गए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं छहढाला आदि ग्रंथों के प्रवचन संपूर्ण विश्व में यूट्यूब के माध्यम से सर्वाधिक देखे जाते हैं | ऑनलाइन शिविर में 18 क्लासों के माध्यम से हजारों जैन समाज जनों ने उक्त कक्षाओ का लाभ लेकर अपने लाक डाउन काल को धार्मिक उपयोग में समर्पित किया।
👉कक्षाओ, प्रेजेंटेशन एवं क्लास के वीडियो की समस्त लिंक्स निम्नानुसार है :
* कक्षाओ संबंधी समस्त जानकारी:
www.yjsg.in/online
क्लास के प्रेजेंटेशन :
www.yjsg.in/sm
क्लासेस के वीडियो :
www.youtube.com/user/jainlectures
राजेन्द्र जैन महावीर
9407492577
सनावद मध्यप्रदेश*