प्राकृत-शिरोमणि चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य श्री सुनीलसागर जी महाराज का विशाल संघ सहित साल २०२० का वर्षायोग चातुर्मास शांतिनाथ तीर्थ प्रतापगढ़ राजस्थान में होना निश्चित हुआ हैै। कलश स्थापना दिनांक ५ जुलाई २०२० रविवार गुरुपूर्णिमा के दिन होगी। इसी पावन अवसर पर ५ जुलाई को ही आचार्य आदिसागर अंकलीकर अंतरराष्ट्रीय जागृति मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन रखा गया है। यह सूचना मंच के अध्यक्ष श्री अजित कासलीवाल, महिलाध्यक्षा श्रीमती प्रेरणा शाह व श्री जीतू भाई मुंबई ने संयुक्त रूप से दी है। आचार्य श्री सुनीलसागर जी महाराज अपने विशाल संघ सहित अभी प्रतापगढ़ के निकटस्थ ग्राम वदवास में विराजमान हैं। संघ की जानकारी हेतु संपर्क नं. ९३२२२५९३३८ है।