कोरोना काल मे सादगी एवं सुरक्षा के साथ हुआ सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन


जोधपुर। 15 जून!! फेमिना वेलफेयर सोसायटी व सिद्धार्थ इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में 22 मार्च को सूर्यनगरी के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 16 सेक्टर स्थित दशहरा मैदान में सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह प्रस्तावित था। अंतरराष्ट्रीय महामारी कोरना के कारण यह आयोजन कुछ समय के लिए स्थगित किया गया था। अब यह पुनीत कार्य 14 जून रविवार को प्रतापनगर स्थित सुथारों की धर्मशाला में आयोजित किया गया। ओर हमारे भामाशाहो द्वारा दिया गया
कन्यादान 21 जोड़ो को दिए गए। पूरी घर गृहस्थी का सामान जैसे पलंग, बर्तन, अलमारी, बिस्तर सेट ,बक्शा, प्रेस,चांदी की अंगूठी, पायजेब, नाक की नथनी, कानो के टॉप्स इत्यादि दिया गया। विशिष्ट अतिथि विनोद सिंघवी, सुमेर जी गहलोत, गणेश बिजानी उपस्थित थे। कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा नियमानुसार 50- व्यक्तियों को बुलाया गया। सभी को मास्क दिया गया।बिना मास्क किसी व्यक्ति को पांडाल में प्रवेश नही दिया गया। व सभी को संस्था द्वारा सेनेटाइज किया गया। फेमिना वेलफेयर सोसायटी से रश्मि चौहान, मधुसूदन चौहान, सुमित गौड़,गोविन्द बुरडक,मीनाक्षी सोनी,राज सिसोदिया, लक्ष्मण सिंह परिहार, प्रतुष शर्मा,गुड्डी भील,उषा भट्ट,दमयंती चंद्रशेखर सिसोदिया विजय सिंह परिहार का सहयोग रहा।

👉रश्मि मधुसूदन चौहान
अध्यक्ष
फेमिना वेलफेयर सोसायटी
अध्यक्ष
फेमिना वेलफेयर सोसायटी
