21 जून योग दिवस : वर्षों से सेवा कर रहे डाॅ. नरेन्द्र जैन
21 जून योग दिवस : वर्षों से सेवा कर रहे डाॅ. नरेन्द्र जैन
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सहयोग से इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन नई दिल्ली द्वारा योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश में 21 जून 2020 को प्रातः 6ः30 से 7ः30 तक किया जा रहा है कार्यक्रम के लिए टीकमगढ़ जिले में दो जिला कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं विगत 6 वर्ष से सतत रूप से डॉक्टर नरेंद्र कुमार जैन चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथी टीकमगढ़ एवं श्रीमती दीपिका जैन योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परामर्श दाता को यह कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है।
डॉ. नरेंद्र कुमार जैन-टीकमगढ़ ने बताया कि उन्होंने 28 ब्लॉक कन्वेनर की नियुक्ति की है जो योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए योग मित्र परिवारों का पंजीयन Google फॉर्म पर कर रहे हैं तथा लोगों को योग करने के प्रति प्रेरित एवं जागरूक कर रहे हैं, जो योग के रूप में पंजीकृत होंगे उन्हें इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनिगेश के द्वारा डिजिटल सर्टिफिकेट ‘सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन’ प्रदान किया जाएगा जो उनके व्हाट्सएप या ईमेल पर पर भेजा जाएगा।
अपील की जाती है कि अधिक से अधिक लोग योग करें ओर योग मित्र परिवार के रूप में पंजीयन कराएं, पंजीयन हेतु परिवार में पुरुषों की संख्या, महिलाओं की संख्या, बच्चों की संख्या, व्हाट्सएप मोबाइल नंबर, ईमेल की जानकारी देनी होती है, यह जानकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार जैन होम्योपैथी के मोबाइल नंबर 94254 73873 पर संपर्क करके पंजीयन कराया जा सकता है।
योग आपकी दिनचर्या में सम्मिलित हो ताकि आप निरोगी रह सकें योग मित्र परिवार में पंजीयन हेतु टीकमगढ़ जिले में लोगों ने बहुत अच्छा उत्साह व रुचि दिखाई है।
21 जून को आपको अपने परिवार के सदस्यों के बीच अपने ही घर में सुबह 6ः30 बजे से 7ः30 बजे तक योगाभ्यास करना है। वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना की भयावहता को देखकर यह निर्णय लिया गया है फेसबुक की लिंक www-facebook-com/inosurya पर लाइव देख कर आप घर में योगाभ्यास कर सकते हैं