भारत ने तैयार कर दी कोरोना वायरस की “फैबीफ्लू” एंटीवायरल दवा
नई दिल्ली -: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दुनिया परेशान है और उसके सम्पूर्ण निदान के लिए दुुुुनिया भर में वैक्सीन और दवा खोजी जा रही है, इसी श्रृृंखला में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोविड-19 से मामूली और मध्यम रूप से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिरविर को फैबिफ्लू ब्रांड नाम से पेश किया है! जानकारी मुताबिक मुम्बई की कम्पनी ने कहा है कि उसे भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआइ) से इस दवा के विनिर्माण और व्यापार की अनुमति मिल गई है। कम्पनी ने कहा कि फैबिफ्लू कोविड-19 के इलाज के लिए पहली खाने वाली फेविपिरविर दवा है, जिसे मंजूरी मिली है। यह दवा लगभग 103 रुपये प्रति टैबलेट की दर से बाजार में उपलब्ध होगी। दवा को डाक्टर की अनुमति के बिना खाना हानिकारक सिद्ध हो सकता है| टैबलेट का उत्पादन हिमाचल प्रदेश के बद्दी में किया जा रहा है।