नई दिल्ली -: परम पूज्य 108 मुनि श्री पुण्यसागर, 105 आर्यिका शिवमती माताजी एवं ब्र. सोमदेव भैया जीका चातुर्मास शिग्गाव तालुका अरताल कर्नाटक श्री क्षेत्र में होना निश्चित हुआ है।श्री क्षेत्र के अध्यक्ष,व महिलामण्डल ने सूचित किया है इन मुनि महाराज एवं माता जी के चातुर्मास कलश की स्थापना का कार्यक्रम श्री क्षेत्र में दिनांक 6 जुलाई 2020 सोमवार को अपराह्न 1 बजे होगा। सभी श्रावक-श्राविकाओं को आशीर्वाद एवं धर्मलाभ हेतु आमंत्रित किया गया है। तथा आगम्तुकों से निवेदन किया है कि वे मास्क लगाने और सामाजिक दूरी रखने का अवश्य ध्यान रखें।