विद्वत् परिषद् के महामंत्री डाॅ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’ सम्मानित
रतलाम। श्रमणाचार्य श्री विमदसागर जी महाराज के 44वें जन्मोत्सव समारोह के भव्य आयोजन के अवसर पर विद्वत् परिषद् के महामंत्री एवं जैन एडिटर्स एसोशिएशन के सचिव डाॅ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’ इन्दौर को सम्मानित किया गया। दिगम्बर जैन मुनिसेवा चातुर्मास समिति रतलाम के अध्यक्ष अर्पण जैन, महासचिव सौरभ जैन, चंद्रसंन जी गड़िया आदि ने मिलकर आचार्यश्री के सान्निध्य में सोमवार को आयोजित समारोह में सम्मानित किया। डाॅ. मनुज ने आचार्य विमदसागर जी महाराज द्वारा लिखित पांच पुस्तकों- इन्द्र के प्रश्न, साधु की चार दीवारें, पिच्छी कमण्डलु, प्रतिक्रमण मीमांसा और हुण्डावसर्पिणी के प्रभाव का सम्पादन किया है। डाॅ. मनुज अवतक लगभग 55 पुस्तकों का लेखन-संपादक कर चुके है, आपके द्वारा संपादित एक ग्रन्थ विहार विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर उपाधि की परीक्षा के 3 प्रश्नपत्रों के लिए सम्मिलित किया गया है।
डाॅ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’ की इस उपलब्धि पर अनेक लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं। जिनमें विद्वात् परिषद् के सारस्वत अध्यक्ष प्रो. भागचंन्द्र जैन ‘भास्कर’-नागपुर, परिषद् के उपाध्यक्ष प्रो. सनतकुमार जैन-जयपुर, जैन सम्पादक महासंघ के अध्यक्ष ब्र. जिनेश मलैया-इन्दौर, कार्याध्यक्ष एडवोकेट अनूपचंद जैन-फिरोजाबाद, विद्वत् परिषद् महिलाप्रकोष्ठ की अध्यक्ष डाॅ. नीलम जैन-पुणे, दिगम्बर जैन समाज इन्दौर गोलापूर्व के अध्यक्ष डी.के.जैन पूर्व डीएसपी. इन्दौर, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के.सी जैन इन्दौर, जैन विभव के सम्पादक अनुभव जैन, विद्वद्विमर्श के प्रबंध संपादक पं. जयन्तकुमार जैन-सरधना आदि प्रमुख हैं।👉अनुभव जैन,इन्दौर 8458899924