इंदौर:- बीसपंथी मन्दिर मल्हारगंज पर वेदीजी के जीर्णोद्धार के पश्चात नवीन प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम उपाध्याय 108 श्री उर्जयन्त सागर जी महाराज के पावन सानिध्य सम्पन्न में चल रहा है। । जो दिनाँक 10 दिसम्बर गुरुवार को यज्ञ व हवन के साथ पूर्ण होगा कार्यक्रम के प्रतिष्ठाचार्य प.श्री सुरेन्द्रकुमार जी जैन (सलूम्बर) के निर्देशन में चल रहे है ।
समाज के संजीव जैन संजीवनी ने बताया कि- दिनाँँक 9 दिसंबर को वेदी प्रतिष्ठा पूर्व किया जाने वाला याग मंडल विधान धूमधाम से संपन्न हुआ, सुबह भगवान की शांति धारा अभिषेक और पूजन के साथ सभी श्रद्धालुओं ने पूर्ण उत्साह और श्रद्धा भाव से इस कार्य को पूर्ण किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ जैनेंद्र जैन, पाटनी, महावीर पांड्या, राजेश जैन मिंगू, संजय बड़जात्या व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कार्यक्रम प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार सीमित संख्या व सोशल डिस्टेनसिंग के साथ, पूर्ण उत्साह व सादगी के साथ आयोजित किए जा रहे हैं।