जैनरत्न प्रदीप जी की जन्म जयंती पर भक्तामर महापाठ का आयोजन संपन्न



13 जनवरी, जैन रत्न स्वर्गीय श्री प्रदीप सिंह जी कासलीवाल की जन्म जयंती के रूप में जैन समाज जनों के बीच में मनाया गया इस अवसर पर प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए उनके निवास स्थान, एमजी रोड,अनूप भवन में स्थित चैत्यालय में भक्तामर महा पाठ का आयोजन किया गया।
शाम 7:30 बजे भक्तामर महापाठ प्रारंभ किया गया प्रत्येक काव्य के बाद विश्व शांति की मंगल कामना एवं दिवंगत प्रदीप जी की आत्मा की शांति के लिए दीप समर्पित किया गया।
भक्तामर के 48 काव्य स्तुति और बीच-बीच में संगीतमय मधुर भजनों का सिलसिला चलता रहा।
प्रभु स्तुति के अंत में श्रीमती पुष्पा प्रदीप कासलीवाल, अमित, आदित्य कासलीवाल व सभी परिवार जनों ने भक्तामर मंडल और चैत्यालय में विराजमान देवशास्त्र गुरु की आरती की।

समाज के संजीव जैन “संजीवनी” ने बताया कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष के जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में ऑनलाइन सैकड़ों लोगों ने इसमें भाग लिया।

इस अवसर पर सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, राकेश विनायका, सुशील पांडया, प्रदीप गोयल, संजय अहिंसा, बाहुबली पांड्या, जयंत कासलीवाल, कमलेश कासलीवाल, हंसमुख गांधी, राजेंद्र सोनी, अर्पित वाणी,लाभांशी जैन,चक्रेश जैन व कई गणमान्य महिला-पुरुष मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में अमित कासलीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।–संजीव जैन संजीवनी
