21वीं सदी के वात्सल्यमूर्ति आचार्य श्री 108 ज्ञानभूषण जी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में 28 अप्रैल से 3 मई 2021 तक अलवर ( राजस्थान) के परिवहन नगर में होने वाले पंचकल्याणक महामहोत्सव को👉कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी को देखते हुए जनहित,समाजहित एवं देशहित को ध्यान में रखते हुए आचार्य श्री ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया और सर्वसमाज को उपरोक्त तारीखों को होने वाले पंचकल्याणक कार्यक्रमों को अनिश्चित समय के लिए स्थगित करने का आदेश दिया है जोकि देशहित जनहित के साथ-साथ सर्वसमाज के लिए एक सच्चे सदगुरू की पहचान भी है- पी.एम.जैन”एडिटर इन चीफ”👇👇
विशेष 👉अनुकूल समय पर पंचकल्याणक महोत्सव की सूचना से अवगत कराया जाएगा।