कोरोना महामारी में सम्पूर्ण जैन समाज तन-मन-धन से समर्पित होकर कर रहा है भारतवासियों की सेवा

*कोरोना महामारी में सम्पूर्ण जैन समाज तन-मन-धन से समर्पित होकर कर रहा है भारतवासियों की सेवा* *”घर-घर में हुआ महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव का भक्तिमय आयोजन” विश्व शांति के लिए कई ग्ई प्रार्थनाएँ”*
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर कई ऑनलाइन आयोजन बड़े ही उल्लास एवं भक्ति भाव के साथ किए गए।औषध,शास्त्र,अभय,आहार दान को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए जैन समाज तन-मन और धन से सदैव ही करता है देशहित में कार्य। महावीर जनमोत्सव पर सभी जैन मंदिरोंं में मुुख्य व्यक्ति द्वारा भगवान महावीर का अभिषेक, पूजन किया गया। सभी जैन धर्मावलंबियों ने घर में ही रहकर पूजा आराधना आरती आदि की। घर-घर में भगवान महावीर के बाल्यकाल की पालकी सजाई गई और बालक वर्धमान को पालने में झुलाया गया।