रानी बाग दिल्ली में होगा आचार्य श्री अतिवीर जी मुनिराज का चातुर्मास वर्ष 2021


उल्लेखनीय है कि रानी बाग की छोटी समाज ने आचार्य श्री की मंगल प्रेरणा व निर्देशन में अल्प-समय में ही भव्य जिनालय का पुनः निर्माण कर ऐतिहासिक पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न करवाया| 25 वर्षों के पश्चात् श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान का विराट आयोजन आचार्य श्री के सान्निध्य में अभूतपूर्व धर्मप्रभावना के साथ संपन्न हुआ| रानी बाग जिनालय के मूलनायक 16वें तीर्थंकर श्री शान्तिनाथ भगवान की पावन निश्रा में आचार्य श्री का 16वां चातुर्मास व्यापक धर्मप्रभावना के साथ संपन्न होगा| ज्ञातव्य है कि आचार्य पद प्रतिष्ठापन के पश्चात् पूज्यश्री का यह प्रथम चातुर्मास है|
