सेठ महेन्द्र कुमार जैन ने कोरोना पीडित सहायतार्थ दिया एक लाख का चैक

श्री सेठ महेन्द्र कुमार जी फुसकेले,विनैका बण्डा वाले सागर से.नि.अधिकारी पी.एन.बी.ने कोरोना पीडितों को सहायतार्थ एक लाख रूपये का चैक कलेक्टर सागर को प्रदान किए। डाॅ. सुरेन्द्र जैन भगवान डाॅ. महेन्द्र कुमार जैन ‘मनुज’ को बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पीड़ित जनता के दुःख से द्रवित होकर सेठ महेन्द्र जैन फुसकेले ने सागर म.प्र. के कलेक्टर को अपनी व्यक्तिगत रूप से यह सहायता देने का निर्णय लिया। श्री जैन भीषण महामारी के समय अनेक लोगों को सहयोग कर समाजसेवा में अनुलग्न रहे हैं। अनेक संस्थाओं और समाज व संपर्क के व्यक्तियों ने श्री जैन की इस उदारता की प्रशंसा व अनुमोदना की है।

-डाॅ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’, इन्दौर 9826091247
