सोहिल जैन को सीए में सफलता प्राप्त होने पर हर्ष

उनकी इस सफलता पर परिजनों में जहां खुशी का माहौल है वहीं रिश्तेदारों, मित्रों, समाजश्रेष्ठी जनों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की मङ्गल कामना की है।
बधाई, शुभकामनाएं देने वालों में जैन पंचायत के अध्यक्ष अनिल अंचल, महामंत्री डॉ अक्षय टडैया , संयोजक प्रदीप सतरवांस, पार्षद पंकज मोदी, पार्षद महेंद्र सिंघई, सतेंद्र जैन गदियाना, डॉ. सुनील संचय, मुकेश शास्त्री, जितेंद्र जैन, श्रेयांश जैन रेलवे, विनोद जैन, शुभेन्दु मोदी, दीपक डोंगरा आदि प्रमुख हैं।
